Best Fathers Day Quotes in Hindi 2023

Best Fathers Day Quotes in Hindi 2023 – हमारे देश भारत में Fathers Day को हर वर्ष जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है और इस वर्ष 2023 में यह दिन 18 जून को मनाया जाएगा।

एक पिता न केवल अपने बच्चों का पिता होता है, बल्कि एक अच्छा दोस्त भी होता है जो कभी-कभी अपने बच्चों को खुद में अच्छाई और बुराई दोनों देखने में मदद करता है।

एक पिता अपने बच्चों को कभी हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की शिक्षा देकर उन्हें हर मोड़ पर प्रोत्साहित करता है।

Best Fathers Day Quotes in Hindi 2023
Best Fathers Day Quotes in Hindi 2023

 

इस दुनिया में, एक पिता सबसे अच्छा संभव शिक्षक है क्योंकि उसके पास हमेशा अमूल्य ज्ञान की अंतहीन आपूर्ति होती है।
इसलिए इस फादर्स डे पर हम आपको कुछ बेहतरीन और Best Fathers Day Quotes in Hindi उपलब्ध करा रहे हैं ताकि आप उन्हें अपने पिता के साथ शेयर कर सकें.

Best Father’s Day Quotes in Hindi 2023

fathers day quotes in hindi
fathers day quotes in hindi

 

फूल कभी दुबारा नही खिलते, जन्म कभी दुबारा नही मिलते, मिलते है लोग हजारों, पर हजारों गलतियां माफ करने वाले पापा कभी नही मिलते।

200+ Best Hd & Stylish WhatsApp Dp images 2023

Father Status in Hindi

दुनिया में केवल एक पिता ही एक ऐसा इंसान है,
जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो।

happy fathers day quotes in hindi
happy fathers day quotes in hindi

Fathers Day Quotes in Hindi

जेब खाली हो फिर भी मना नही करते देखा, मैने पापा से अमीर इंसान कभी नही देखा।

फादर्स डे कोट्स इन हिंदी

मंजिल दूर और सफर बहुत है, छोटी सी जिंदगी कि फिकर बहुत है, मार डालती ये दुनिया कब कि हमें, लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है।

पिता के लिए अनमोल वचन

father's day lines
father’s day lines

बेमतलब से इस संसार में वों ही एक हमारी शान है,
किसी भी शख्स के वजूद कि पिता ही पहली पहचान है।

फादर्स डे कोट्स 2023

बच्चों की जिंदगी में पिता की मौजूदगी,
सूरज की तरह होती है।

पापा के लिए दो लाइन

father's day 2023
father’s day 2023

 

अगर में रास्ता भटक जाऊ, तो मुझे फिर राह दिखाना, आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी, नही है कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला।

मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरे पापा कि ही बदौलत है।

पिता स्टेटस

happy fathers day quotes
happy fathers day quotes

 

धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है, जिंदगी को तरास के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते है, खुदा की उस जीती जागती प्रतिमा को हम पिता कहते है।

पिता दिवस पर कुछ लाइने

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है, तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है, जिंदगी में पिता का होना जरूरी है, पिता के साथ से हर राह आसान होती है।

fathers day message
fathers day message

 

Happy Fathers Day Wishes in Hindi

अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं, तोहफे दूं फलों के या गुलाबों का हार दूं, मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा, उस पर तो में अपनी जिंदगी ही वार दूं।

Best Fathers Day Quotes in Hindi

happy fathers day wishes
happy fathers day wishes

 

पिता नीम के पेड जैसा होता है, जिसके पत्ते भले ही कड़वे हो, पर वह छाया हमेशा ठंडी ही देता है।

पापा स्टेटस इन हिंदी

मेरी दुनिया, मेरा जहान हो, मेरे लिए आप ही सबसे महान हो, अगर मेरी मां मेरी जमीन है, तो पापा, आप मेरा पूरा आसमान हो।

पिता पर शायरी

fathers day gifts
fathers day gifts

 

14.मेरे पापा ने मुझे छाव में रखा और खुद जलता रहा धूप में, मैने देखा है एक फरिश्ता, मेरे पिता के रूप में।

Fathers Day Status Hindi

15.असली सैंटाक्लॉज तो पिता होता है,
जो बच्चो को एक दिन नही जीवनभर खुशियां देता है।

Happy fathers day image wishes in hindi
Happy fathers day image wishes in hindi

 

Quotes on Fathers Day in Hindi

16.पिता की मौजूदगी सूरज की तरह होती है,
सूरज गर्म जरूर होता है,
लेकिन अगर न हो तो अंधेरा छा जाता है।

Fathers Day Par Anmol Vichar

fathers day quotes in english
fathers day quotes in english

 

17.उंगली पकड कर चलना सिखाया हमको, अपनी नींद भुलाकर चैन से सुलाया हमको, अपने आंसू छुपाके हंसाया हमको, कोई दुःख न देना ऐ खुदा उनको।

Father Thoughts in Hindi

18.मेरे होठों पर हँसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है, पापा किसी खुदा से कम नही, क्योंकि मेरी जिन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

father day shayari
father day shayari

Best Stylish Girls DP Image HD

Thoughts on Father in Hindi

19.मेरी ईश्वर से एक गुजारिश है, छोटी सी लगानी एक सिफारिश है, रहे जीवन भर खुश मेरे पापा, बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

Pita par Shayari

20.तनहाई में जब बीते लम्हों की बात याद आती है, क्या कहे जिस्म से जान चली जाती है, यूं तो पापा दूर चले गए हमसे, पर आंखे बंद करे तो सूरत उनकी नजर आती है।

father day stutes
father day stutes

Best Father’s Day Quotes in Hindi Images

21.वो हाथ सर पर रखे तो आशीर्वाद बन जाता है,
उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है,
अपने पिता का दिल कभी न दुखाना,
उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है।

Hindi Quotes on Father

fathers day wishes from daughter
fathers day wishes from daughter

22.फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती है,
मुझको उस तरह मेरे पापा अच्छे लगते है,
हे भगवान सलामत और खुश रखे मेरे पापा को,
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती है।

Quotes on Father in Hindi

23.जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर खुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नही पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।

fathers day wishes from son
fathers day wishes from son

 

Pita Quotes in Hindi

24.हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा।
। हैप्पी फादर्स डे ।

फादर्स डे पर शायरी

25.एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए,
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नही है,
क्योंकि पिता सदा हमारा ध्यान रखते है
और निस्वार्थ प्यार करते है।

Fathers Day Quotes in Hindi from Daughter

26.मैं दिखती हूँ माँ जैसी सब कहते है,
सब कहते है, सच कहते है,
पर मैं हूँ अपने पापा की बेटी।

Pita Par Suvichar

27.जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है,
हसीन हमसफर हो तो उसे मोहब्बत कहते है
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है।

Pita Par Anmol Vichar

28.मुझे मोहब्बत है अपने हाथ की सब उंगलियों से,
ना जाने किस उंगली को पकड़ कर,
पिता ने चलना सिखाया होगा।

Fathers Day Quotes Messages in Hindi

29.पिता का रुतबा सबसे ऊंचा, रब के रूप समान है,
उनकी उंगली थाम के चले तो रास्ता भी आसान है,
पिता का साया सर पे हो तो कदमों में आकाश है,
पिता जैसी पूंजी अगर खो जाए तो फिर क्या तेरे पास है।

Best Quotes on Fathers Day in Hindi

30.जिसने मेरा जीवन संवारा वो राहत हो तुम,
सपनों में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम,
बसी है जो मेरे मन मंदिर में वो सूरत हो तुम,
पूजा है जिसको मैने शाम सवेरे वो मूरत हो तुम,
हैप्पी फादर्स डे डियर पापा।

Father’s day Quotes in English 2023

Here are a few of our favourite father quotes out of the many that are available. Each one makes Dad feel touched and important.

  1. “I love my father as the stars—he’s a bright shining example and a happy twinkling in my heart.” —Terri Guillemets
  2. “My father didn’t tell me how to live. He lived and let me watch him do it.” ―Clarence Budington Kelland
  3. “My father gave me my dreams. Thanks to him, I could see a future.” —Liza Minnelli
  4. “When my father didn’t have my hand… he had my back.” —Linda Poindexter
  5. “Dads are most ordinary men turned by love into heroes, adventurers, story-tellers, and singers of song.” —Pam Brown
  6. “A father is the one friend upon whom we can always rely.” —Emile Gaboriau
  7. “My father gave me the greatest gift anyone could give another person, he believed in me.” —Jim Valvano
  8. “Average fathers have patience. Good fathers have more patience. Great fathers have an ocean of patience.” —Reed Markham
  9. “It is a wise father that knows his own child.” —William Shakespeare
  10. “A father’s tears and fears are unseen, his love is unexpressed, but his care and protection remains as a pillar of strength throughout our lives.” ―Ama H. Vanniarachchy

Father quotes from a Daughter

The bond between a father and his daughter is unique. Send Dad a Father’s Day message that celebrates your special relationship.

  1. Behind every great daughter is a truly amazing dad.
  2. A father holds his daughter’s hand for a short while, but he holds her heart forever.
  3. A daughter may outgrow your lap, but she’ll never outgrow your heart.
  4. When I was little, you lifted me on your shoulders. Now that I’m grown, you lift me up with your love. Happy Father’s Day.
  5. Dad, I know you’ve loved me as long as I’ve lived, but I’ve loved you my whole life.
  6. A dad is someone you never outgrow your need for.
  7. Happy Father’s Day, from you little girl.
  8. No matter how far away I roam, I’m your daughter and with you I’m home.
  9. A daughter needs her dad to be the standard against she will judge all men. In my case, it’s a pretty high standard.
  10. I am a princess not because I have a prince, but because my father is a king.

Father quotes from a son

Use these Father’s Day sayings to tell Dad how much he has contributed to your development. Use them yourself as an older son or try them out as a message from a young child.

  1. Dad, you’ve always been my hero.
  2. I hope one day to be half the man you are.
  3. No matter how tall I grow, I still look up to you.
  4. Thank you for giving me a model of what a man should be.
  5. Happy Father’s Day from your favorite son.
  6. I’m so lucky to have your love and guidance in my life.
  7. A father’s love will always be imprinted on the heart of a son.
  8. You’ve shown me strength isn’t all about muscles.
  9. I’m blessed to have both a father and a friend in you.
  10. A good father doesn’t tell you he loves you—he shows you. Thank you for showing me every day.

निष्कर्ष,

हम से आशा करते हैं कि आपने Best Fathers Day Quotes in Hindi के हमारे संग्रह का आनंद लिया। फादर्स डे पर, इनमें से एक या अधिक चुनें और अपने पिता को भेजें।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा नीचे कमेंट में जरूर बताएं और इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें।
बहुत धन्यवाद

Leave a Comment