ZIPINCODE

Green Sitara Album Award काशी विश्वनाथ की नगरी में आयोजित हुआ ग्रीन सितारा एल्बम अवॉर्ड

काशी विश्वनाथ की नगरी में आयोजित हुआ ग्रीन सितारा एल्बम अवॉर्ड

वाराणसी। महादेव भोलेनाथ की नगरी कही जाने वाली काशी में 11 अगस्त को ग्रीन सितारा एल्बम अवॉर्ड 2024 का आयोजन हुआ। इस आयोजन में भोजपुरी के नामचीन हस्तियां शामिल हुई , कलाकारों ने अपने अभिनय से आये हुए लोगों के दिल मे एक अलग छाप छोड़ दी। ऑर्गनाइजर विजय पांडेय ने बताया है कि इससे पहले ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड मुम्बई में मनाया जाता था जहां पर फिल्मों को अवॉर्ड दिया जाता था जिसमे बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट लेखक, बेस्ट निर्माता जैसे अवार्ड दिए जाते थे लेकिन भोजपुरी के जो लोग एल्बम करते हैं उनको हम सम्मान नही दे पाते थे। जिसके लिये मैं बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड समारोह कराया है इसका ये दूसरा साल है। जहां पर उन तमाम लोगों को सम्मानित किया जाता है जो एल्बम की दुनिया को बढ़ावा देते हैं क्योंकि भोजपुरी सिनेमा जगत को आगे बढ़ाने में एल्बम करने वालों का विशेष योगदान है। सोनू सिंह सुरीला रजनीश वर्मा गोलू बबलू प्यारेलाल आशीष गुप्ता सोनू तिवारी, प्रमोद सिंह विसेन, दीपक भोजपुरिया व अन्य लोगों ने बहुत मेहनत की है। जिसकी वजह से हमारा ये अवॉर्ड फंक्शन सफल हुआ। इस अवॉर्ड समारोह में भोजपुरी के जानेमाने सिंगर नागेंद्र उजाला, सिंगर शिवानी सिंह, सिंगर नेहा राज, सिंगर अनुपमा यादव, सिंगर आर्यन बाबू, व अन्य भोजपुरी के कई लोग शामिल रहे। पी आर ओ कुलदीप चौरसिया। विजय पांडेय ने सुर म्यूजिक और वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड को स्पेशल धन्यवाद दिया।

Exit mobile version