Kuldeep Kumar Chaurasia, a resident of Lakhimpur Kheri district, received the Popular PRO Award in Varanasi, the city of Kashi Vishwanath

काशीविश्वनाथ की नगरी वाराणसी में लखीमपुर खीरी जिला के रहने वाले कुलदीप कुमार चौरसिया को मिला पापुलर पीआरओ का अवॉर्ड

लखीमपुर खीरी। प्रभु भोले नाथ की नगरी कही जाने वाली काशी में थाना सिंगाही क्षेत्र के नौरंगाबाद मजरा फरदाहिया के मूल निवासी कुलदीप कुमार चौरसिया को ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड में पापुलर फ़िल्म पीआरओ का अवॉर्ड मिला है। जिसका आयोजन विजय पांडेय ने कराया था जो विगत कई वर्षों से मुम्बई में भी ग्रीन सिनेमा अवॉर्ड का आयोजन कराते चले आ हैं जो अब बनारस में दो सालों से ग्रीन सितारा एल्बम का आयोजन करा रहे हैं। यह ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड समारोह का दूसरा साल था जो सफल हुआ। कुलदीप चौरसिया ने ग्रीन सितारा एल्बम अवार्ड के ऑर्गनाइजर विजय पांडेय और वाराणसी फ़िल्म असोसिएशन के अध्यक्ष सोनू तिवारी को धन्यवाद दिया। इस अवॉर्ड फंक्शन में भोजपुरी जगत के नामचीन हस्तियाँ शामिल हुई थीं। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी कुलदीप कुमार चौरसिया को कई अवार्ड मिल चुके हैं। फिल्मों के प्रचार प्रसार के साथ साथ वो अन्य तरह के प्रचार प्रसार करते रहते हैं। वैसे वो एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता भी है। कुलदीप लखीमपुर खीरी जिले के एकलौते ग्रीन सितारा एल्बम अवॉर्ड समारोह में अवॉर्ड पाने वाले हैं। विगत 11 अगस्त 2024 यह अवॉर्ड फंक्शन बनारस में सम्पन्न हुआ है। जिसमें भोजपुरी के कई सिंगरों, कलाकारों को अवार्ड मिला है। अवॉर्ड पाकर कुलदीप ने बेहद खुशी जाहिर की है। एक छोटे से गाँव से निकलकर भोजपुरी व हिंदी का का पीआर करने वाले कुलदीप ने एक फ़िल्म जगत में अलग ही अपनी पहचान बना रखी है। इन्हें अवॉर्ड मिलने पर लोगों द्वारा खूब बधाईयाँ मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *