ZIPINCODE

Two teachers and one Shikshamitra were absent, DM stopped their salary

दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र गैरहाजिर, डीएम ने वेतन रोका

लखीमपुर खीरी डीएम साहिबा दुर्गा शक्ति नागपाल ने सोमवार को बिजुआ ब्लॉक के संविलियन विद्यालय पूजागांव, संविलियन विद्यालय जौहरा, दाउदपुर सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में दो शिक्षक, एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। डीएम ने सभी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। लापरवाही पर बीईओ को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण तलब किया।

दो शिक्षक रवींद्रनाथ, सराम मिलन मिश्र और शिक्षामित्र सीमा तिवारी अनुपस्थित मिले, इनका वेतन रोकने के निर्देश दिए। विद्यालय के शौचालय गंदे मिले और रनिंग वाटर आपूर्ति नहीं थी। इस पर प्रधान को नोटिस जारी किया। एक सप्ताह में व्यवस्था ठीक न ह


डीएम सबसे पहले सुबह 08.50 बजे पूजागांव पहुंचीं। यहां का आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। कक्षा तीन के छात्र आकाश से दीवार पर लिखे महीने के नाम पढ़वाए। प्राइमरी वर्ग में बिजली कनेक्शन न होने पर नाराजगी जाहिर की। बीईओ नागेंद्र चौधरी को फटकारा और स्पष्टीकरण तलब किया। कक्षा सात में पीछे बैठे बच्चों ने किताब ही नहीं निकाली थीं।

Exit mobile version